Thursday, May 23, 2013

AAKHIR KYA HAI AISA IN GEETON ME...

आखिर ऐसा क्या हैं इन गीतों में .......

अगर हम आज के दौर के फ़िल्मी संगीत पर गौर करें तो पाएंगे कि हिंदी फिल्मों में पंजाबी गीतों का चलन काफी हद तक बढ़ गया है, या हम यूँ कह लें की पंजाबी गीत संगीत और संस्कृति हिंदी फिल्मो पर हावी होती जा रही है अगर ये गीत और संगीत मूल रूप से प्रस्तुत हो तो भी जायज़ है पर रिमिक्स और वेस्टर्न धुनों एवं वाद्यों पर पंजाबी बोल कर्णप्रिय नहीं लगते। लगभग ८० % फिल्मों में पंजाबी गीतों का समावेश होता है। यहाँ विरोध किसी भाषा या संस्कृति विशेष के प्रति नहीं है ........ क्या दूसरी प्रादेशिक भाषाएँ कर्णप्रिय नहीं हैं ?

अगर हम थोडा फ़्लैश बेक में जाएँ ....... करीब ५० से ८०  के दशक में तब भी प्रादेशिक पृष्ठभूमि और संस्कृति को ध्यान में रखकर गीत बनाये गए हैं जो कहानी, माहौल और उस सीन को ध्यान में रख कर गढ़े जाते थे जैसे " ऐ मेरी ज़ोहरा ज़बीं में पंजाब की संस्कृति को ध्यान में रख कर धुन बनाई गई है और हिंदी और उर्दू अल्फाजों का समावेश किया गया है ठीक उसी प्रकार आर . डी  बर्मन ने भी अपनी कई धुनों में प्रादेशिक संगीत को ध्यान में रख कर सैकड़ों बेहतरीन गीत दिए हैं, ये उस दौर के गीतकारों की जादूगरी थी जो धुन के अनुसार बोल लिखते थे और ऐसे गीतों को जन्म देते थे जो आज तक अविस्मर्णीय  हैं जैसे गोअन संस्कृति, बंजारा और पहाड़ी संस्कृति उस दौर में प्राचीन शास्त्रीय संगीत और राग को भी ध्यान में रख कर कई मधुर गीत रचे गए। 

शैलेन्द्र,नीरज,जानिसार अख्तर,मजरूह सुल्तानपुरी, गुलशन बावरा, इन्दीवर इत्यादि के गीतों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता और जिस बखूबी से मदन मोहन, शंकर जयकिशन, एस . डी बर्मन, आर .डी  बर्मन, कल्याण जी आनंद जी,लक्ष्मी कान्त प्यारेलाल, राजेश रोशन जैसे संगीतकारों ने इन बोलो को धुनों में ढाला  है और हमारे गायक और गायिकाओं के उसे निभाया है वो आज भी काबिले तारीफ है। हिंदुस्तानी गीत और संगीत को आसमान की ऊँचाइयों तक पहुँचाने वाले ये कलाकार हिंदी फिल्म संगीत के आधार स्तम्भ हैं। ये सभी कलाकार विभिन्न प्रदेशों से थे इनके लिए भाषा कभी भी अवरोध नहीं बनी।

अगर हम ओ . पी नैय्यर का उदहारण लें तो उनके द्वारा ही हिंदी फ़िल्मी संगीत में पंजाबी संगीत को पहचान मिली उनकी अमूमन धुनें पंजाबी ठेके पर ही आधारित थी लेकिन फिर भी शब्दों का चयन हिंदी में ही था और ५० से ६० के दशक में हिंदी संगीत के इतिहास में नए दौर की शुरुआत थी उसी प्रकार एस . डी  बर्मन का संगीत बंगाल की मिठास घोलता था और ७० के दशक में आर . डी बर्मन के देश की सीमायें लाँघ कर पाश्चात्य वाद्यों के उपयोग से हिंदी फ़िल्मी संगीत को एक नया आयाम दिया जो आज भी बरकरार है .......... इस में एक बात ज़रूर गौरतलब है की सभी संगीतकार्रों और गीतकारों ने कभी भी हिंदी बोलों और भाषा के साथ छेड़ - छाड  नहीं करी जिससे की गीतों की गरिमा आज भी बनी हुई है।

अगर आपसे पुछा जाये " नैन लड़ जैहें तो मनवा माँ कसक होइबे करी " गीत किस फिल्म से है, किसने गया है, किसने लिखा है और संगीत किसका है तो  शायद आप दिमाग पर जोर डालकर आप बता देंगे की फिल्म का नाम गंगा जमुना, गायक मोहम्मद रफ़ी,गीतकार शकील बदायुनी और संगीत कर नौशाद हैं।। इस गीत में उत्तरप्रदेश की पृष्ठ भूमि और खड़ी बोली का बखूबी इस्तेमाल किया गया है ..पर अगर आपसे यह पुछा जाये की " जी करदा वै जी करदा " तो दिमाग  पर काफी जोर डालने के बाद ज्यादा से ज्यादा  आप फिल्म का नाम बता पाएंगे और आज की युवा पीढी तुरंत गूगल पर उंगलियाँ दौड़ा देगी इस गीत के संगीतकार और गीतकार और गायक की तलाश करने के लिए  ............ ये गीत तूफ़ान की तरह आते तो हैं और तहलका भी मचाते हैं पर पीछे से आने वाले और तूफानी गीतों के बहाव में कहाँ बह जाते हैं पता भी नहीं चलता ............ क्या आज के हमारे गीतकारों और संगीतकारों की कल्पना शक्ति इतनी कमज़ोर हो गई है जो पाश्चात्य धुनों में पंजाबी बोलों का तड़का मार कर कान फोडू गीत एक व्यंजन की तरह पेश कर रहे हैं जो युवा पीढी को भी सिर्फ कुछ दिनों तक ही आकर्षित कर पाते है ........... संगीत कोई थाली में परोसे जाने वाला व्यंजन तो नहीं है ये तो एक एहसास है जो इंसान को आत्मा से जोड़ता है .....मन को सुकून देता है ....

पंजाब की संस्कृति एवं संगीत को जिस प्रकार से गुलज़ार साहब में माचिस फिल्म में पेश किया है ..... उसमे पंजाब की मिट्टी की सौंधी सौंधी खुशबू आती है ठीक उसी प्रकार यश चोपड़ा की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे में पंजाब के संगीत की ताजगी, उत्साह और संस्कार झलकते हैं .... संगीत किसी भाषा, संस्कृति या देश का गुलाम नहीं है ... इसकी न तो कोई सरहदें हैं ये तो वो बयार है जो आपके दिल को कहीं से भी छूकर सुकून ही देती है ................ कहीं ऐसा न हो की हमारी  आज की और आने वाली पीढी हिंदुस्तानी संगीत को भूल जाये ... और पूरी दुनिया में नाम करने वाला हमारा हिंदुस्तानी संगीत रिमिक्स, पाश्चात्य पद्धति संगीत गायन शैली और धूम धड़ाके वाले स्तरहीन गीतों के शोर में कहीं गुम हो जाये .....

आखिर क्या है ऐसा इन गीतों में ..............ज़रा सोचिये… 

जयदीप भागवत ....

jrbhagwat@gmail.com
09755591736..08223907282.