Sunday, January 23, 2011

MAHANGAI DAAYAN............................................................

महंगाई डायन.................................
बढती हुई महंगाई ने भले ही देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूती प्रदान करी हो लेकिन इसकी रफ़्तार से आम जनता ही नहीं बल्कि सभी वर्ग पर प्रभाव पड़ा है.. बढती महंगाई ने आम जनता की आर्थिक स्थिति को डगमगा दिया है.. इसके बढ़ने का मुख्य कारण बढती हुई जनसँख्या,उत्पादन कम और उपभोक्ता अधिक, सरकार की नीतियाँ इत्यादि हैं.
केंद्र सरकार को चाहिए की अपनी नीतियों पर पुनःविचार करें....... और एक विशेष समिति गठित कर आयात एवं निर्यात की वस्तुओं का अवलोकन करें जिससे की यह निर्धारण हो सके कि हमारे देश की खपत के अनुसार कितना आयात करना है और कितना निर्यात किया जा सकता है.... उद्देश्य यह न हो कि अधिक कीमत मिलने कि वजह से हमारे देश में होने वाली खपत को नज़रंदाज़ कर निर्यात कर दिया जाये........... गरीबी रेखा के नीचे के वर्ग के लिए
कंट्रोल कि दुकानों पर होने वाले भ्रष्टाचार को रोककर उन्हें उचित मूल्य पर अनाज एवं रोज़मर्रा कि वस्तुएँ उपलब्ध कराई जाएँ........... सरकार को चाहिए कि उत्पादन का एक लक्ष्य निधारित करे और इसकी जानकारी हर भारतीय नागरिक तक पहुंचे......... किसानो के लिए विशेष योजनायें बनाकर अनाज के उत्पादन को बढ़ने का प्रयास किया जाये..
गैर सरकारी तरीकों पर अगर गौर करें तो देश कि बड़ी कंपनियों को चाहिए कि.... उनके द्वारा उत्पादित वस्तुओं कि गुणवत्ता सुधार कर उचित मूल्य पर बाज़ार में बेचें और सरकार से अनुरोध कर सेल्स टैक्स और एक्साईज ड्यूटी में छूट कि अपील करें.......... जिससे कि हमारी निर्भरता आयातित वस्तुओं पर कम हो सके जो कि हमे ऊँचे दामो पर आयातित करनी पड़ती हैं.... आम जनता अपनी वित्तीय प्राथमिकताओं का निर्धारण करे और फिजूलखर्ची में लगने
वाले धन को बचत में परिवर्तित कर रोज़मर्रा कि वस्तुओं के संग्रहण में उपयोग में लायें..........पेट्रोल कि कीमतों में वृद्धि ने भी आम जनता के बजट को अस्त व्यस्त कर दिया है... फिर भी वाहनों के उपयोग एवं बिक्री पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.............. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग भी बचत का एक उपाय है क्योंकि आम जनता कि आमदनी उस रफ़्तार से नहीं बढ़ रही है जिस रफ़्तार से महंगाई...
कहीं ऐसा न हो यह गीत ज़िन्दगी भर हमे गाना पड़े.......... सखी सैय्याँ तो खूब ही कमात है... महंगाई डायन खाए जात है....


-

JAIDEEP R.BHAGWAT

ASST.ZONAL SALES MANAGER
AUTOCOP INDIA PVT.LTD, M- 47, NEW SIYAGANJ, PATTHAR GODAM ROAD, INDORE. M.P 07314224095.

19- SUN CITY, MR- 2
MAHALAXMI NAGAR, INDORE (M.P)
09755591736, 07314094076
EMAIL.... jrbhagwat@gmail.com, jaideeprbhagwat@rediffmail.com


Reply

Forward


No comments:

Post a Comment