हेलमेट की अनिवार्यता ......................................................
हेलमेट की अनिवार्यता के लिए प्रशासन द्वारा जो प्रयास किये जा रहे हैं वे प्रशंसनीय हैं ..यह हमारी सुरक्षा के लिए है और इसका उपयोग हर दो पहिया चालक की अनमोल ज़िन्दगी के लिए अत्यधिक ज़रूरी है .. जैसे हम घर से निकलते वक्त रुमाल,पर्स और घडी रखना नहीं भूलते उसी प्रकार हेलमेट को भी अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बना लें..आज ज़रूर यह बोझ लग रहा है पर सड़क दुर्घटना में जान गवाने या अपाहिज होकर ज़िन्दगी भर परिवार पर बोझ बनने से ये बोझ ज्यादा बेहतर है....प्रशासन को चाहिए की कुछ समय बाद इस नियम का और सख्ती से पालन करवाएं ..अगर यह मुहीम कुछ समय चलकर ठंडी पड गयी तो प्रशासन जाने अनजाने में उन कई हेलमेट बनाने वाली कंपनियों का भला कर देगा जिनके हेलमेट बरसों से गोदाम में पड़े धूल खा रहे है...............
No comments:
Post a Comment